फ़िएट अपने नए उत्पाद क्रोनोस सेडान के साथ बाजार में एक और शानदार कार लाने की तैयारी कर चुकी है. अभी इस कार को लांच नहीं किया गया है, मगर इसकी पहली झलक को सभी बेताब है. फ़िलहाल फिएट ने क्रोनोस सेडान के केबिन की झलक दिखाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे महीने के आखिर तक दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा. फिएट कारों की रेंज में यह लिनिया की जगह लेगी. आज कल के पॉपुलर लगभग सभी फीचर से लेस ये शानदार कार बहुत जल्द कार शौकीनों के लिए बाजार में होगी. खबरों के मुताबिक फिएट क्रोनोस, एग्रो हैचबैक का सेडान अवतार है. इसका केबिन एर्गो हैचबैक के केबिन से मिलता-जुलता है. हालांकि यहां पर मामूली बदलाव देखे जा सकते हैं. शुरूआत करते हैं इनके डैशबोर्ड से दोनों कारों के डैशबोर्ड का लेआउट एक जैसा है. क्रोनोस सेडान का डैशबोर्ड पर डार्क मैटालिक फिनिशिंग दी गई है, जो इसे प्रीमियम बनाते हैं. वहीं एर्गो हैचबैक के डैशबोर्ड पर रेड और सिल्वर फिनिशिंग दी गई है, जो इस में स्पोर्टी कार वाला अहसास लाते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी फीचर लिस्ट भी करीब-करीब एक जैसी होगी. बेमिसाल बजट कार Renault Kwid 2018 ऑटो एक्सपो में हीरो की बेमिसाल बाइक पर होगी नज़रे जल्द आ रही है अमेरिकन कंपनी की बेमिसाल बाइक