सोनोमा : आग और पानी जब बेकाबू हो जाते हैं, तो इन्हे रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है. भीषण आग के ऐसे ही हालातों से अमेरिका का कैलिफोर्निया प्रांत जूझ रहा है.यहां के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगे हुए हैं. तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया है. इस आग से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है.550 लोग लापता हैं, जबकि 3500 से ज्यादा मकान ख़ाक हो चुके हैं. आपको बता दें कि रविवार देर रात भड़की इस आग से उत्तरी कैलिफोर्निया के आठ काउंटी के जंगलों का 1.70 लाख एकड़ इलाका जलकर खाक हो चुका है. तेज हवाओं व सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैलती गई. एहतियात के तौर पर नेपा काउंटी के केलिस्टोगा शहर को बुधवार को खाली करा लिया है, क्योंकि यहां आग फैलने की आशंका जताई गई है. इस घटना के बारे में सोनोमा काउंटी के आपात अभियान की प्रवक्ता जेनिफर लारोक्यू ने बताया कि 550 से ज्यादा लोग लापता हैं. वहीँ करीब 20 हजार लोगों ने इस क्षेत्र से पलायन किया है. गवर्नर जेरी ब्राउन ने प्रभावित काउंटी में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है. यह भी देखें नार्थ कोरिया ने चुराया अमेरिका का वार प्लान कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध की आशंका बढ़ी