वॉल्वो की कार अब हवाओं में नापेगी रास्ते

जैसा की आप रोज़ाना खबरों में पढ़तें हैं कि साइंस कितना आगे निकल गया है और क्या-क्या तकनीक लेकर गैजेट्स और ऑटोमोबाइल तैयार कर रहा है. अभी तक आप लोगों ने विमान को ही आसमान में उड़ान भरते देखा होगा, लेकिन बहुत जल्द कार भी हवा में उड़ती नजर आने वाली है. चौंकिए मत, दरअसल वॉल्वो की मूल कंपनी गिली जल्द ही एक ऐसी कार का निर्माण करने जा रही है, जो आसमान में उड़ेगी.

कंपनी ने स्ट्रीट लीगल प्लान स्टार्टअप 'टेराफ्यूगिया' का पूरी तरह से अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी का दावा है कि वह 2019 तक अपनी फ्लाइंग कार को आसमान में उड़ाने में कामयाब हो सकती है. कंपनी ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. इस हाइब्रिड कार का वजन 1300 पाउंड हो सकता है. इसमें पायलट समेत दो अन्य सीट्स होंगी. इस फ्लाइंग कार को संचालित करने के लिए 20 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस फ्लाइंग कार की गति 100 मील प्रति घंटा से 400 मील प्रति घंटा तक होगी. यह कार अधिकतम 10 हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ सकती है. गिली के संस्‍थापक ली शुफू का कहना है कि हम इस रोमांचक यात्रा की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

न्यू यॉर्क टाइम्स ने बताया साड़ी को 'हिन्दू पोशाक'

जानें अपने पार्टनर की लॉयल्टी

आइसबर्ग से लिपटकर करते हैं हैरतअंगेज़ कारनामे

Related News