स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही थी लड़की तभी आ गई कार और फिर...

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से सड़क हादसे की खबर सुनने के लिए मिली है, जहां सड़क किनारे स्ट्रे डॉग्स (Stray Dogs) को खाना खिला रही लड़की को तेज रफ्तार थार गाड़ी ने रौंद दिया है। फिर तेजी से वहां से आगे बढ़ गई। केस फर्नीचर मार्केट का बताया जा रहा है। सड़क हादसे की यह घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, घायल लड़की की पहचान 25 वर्ष की तेजस्विता कौशल के रूप की गई है। दरअसल, शनिवार देर रात 11 बजकर 39 मिनट पर तेजस्विता को थार गाड़ी रौंदते हुए आगे निकल गई। उस समय तेजस्विता स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही थी। कहा जा रहा है कि गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी।

तेजस्विता का इस समय जीएमएसएच-16 में उपचार किया जा रहा है। उसके सिर के दोनों तरफ टांके लगाए गए गए। उसे होश आ गया है। घरवालों के अनुसार, वह बात कर रही है और ठीक है। लेकिन वे चाहते हैं कि इस तरह की लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

 

रोज स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाती है लड़की: केस में सेक्टर-61 पुलिस चौकी ने DDR दर्ज की है। हादसे की फुटेज भी जख्मी युवती के पिता ओजस्वी कौशल ने ही निकलवाई है। टक्कर मारने के उपरांत थार ड्राइवर घटनास्थल से भाग निकला। तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने इस बारें में बोला है   कि उनकी बेटी आर्किटेक्ट में ग्रेजुएट है और अभी UPSC एग्जाम की तैयारी कर रही है। वह रोज रात के समय अपनी मां के साथ फर्नीचर मार्केट में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने जाया करती थी। शनिवार की रात भी अपनी मां मंजिंदर कौर के साथ गई थी।

शादीशुदा ममता पर पति को छोड़ने का दबाव डाल रहा था अरमान, नहीं मानी तो कर डाली हत्या

पिस्तौल लेकर लूट के इरादे से घूम रहे थे बदमाश, पुलिस ने दबोचा

नाज़ायज़ संबंध के लिए पागल हुई पत्नी, सुपारी देकर करवा दी पति की हत्या

Related News