नई दिल्ली -इंडिया के 'द ग्रेट खली' को तो आप सभी जानते ही होंगे उनका असल नाम 'दिलीप सिंह राणा' है .दिलीप सिंह राणा 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के 'धिराइना' गांव में जन्मे थे. खली से जुड़ी रोचक बाते- -रेसलिंग की दुनिया के सबसे लम्बे खिलाडी खली माने जाते है उनकी लम्बाई 7 फुट 1 इंच है. 'द ग्रेट खली' का सीना 63 इंच का है और उनका वजन157 किलो है., -'खली को 'द पंजाबी मॉन्सटर' और 'द पंजाबी प्लेब्वॉय' के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही खली को 'द प्रिंस ऑफ द लैंड ऑफ 5 रिवर्स' भी कहते है. -खली एक 'एक्रोमेगली' नाम की बीमारी से भी पीड़ित है. जिसके कारण ही खली का शरीर असाधारण तरीके से बढ़ गया है. साथ ही इस बीमारी के कारण ही खली का चेहरा भी कुछ अजीब सा दिखने लगा है. खली की वो बात जो फैन्स जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे. -खली को इंग्लिश नहीं आती थी और इसमें कोई शर्म वाली बात नहीं है पर उन्होंने जो मैनेजर रखा था वो काफी फनी था. कई मौको पर उसने ऐसी इंग्लिश बोली जो खली के लिए मुसीबत खड़ी कर गयी. -खली एक बड़े रेसलर है लेकिन काफी बार WWE ने उनका इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया है. काफी लड़कियों के साथ खली ने किस किया है जैसे इव और नतालिया और खली जैसे रेसलर के लिए ये अच्छा नहीं था. -खली के करियर में अंडरटेकर को हराना WWE में उनके लिए बड़ी उपलब्धी मानी गयी थी, लेकिन WWE ने ये फैसला गलत लिया था और अंडरटेकर को हराना एक मजाक बन गया था. -पंजाबी प्रिजन मैच WWE में सिर्फ दों बार हुआ है और इस मैच को खली ने ही शुरू किया था. इस मैच को WWE में शामिल करने पर खली एक मजाक बन गये थे, क्योंकि इस मैच के नियम किसी को ज्यादा समझ में नहीं आए थे. -जिंदर महल के साथ उनकी जोड़ी काफी फ्लॉप रही थी. उस समय खली दर्शकों को पसंद थे, लेकिन बाद में खली का सब मजाक उड़ाने लगे थे. -खली का एक बार मुकाबला बिग शो के साथ था जो बहुत बुरी तरह से खत्म हुआ, सभी फैन्स ने उनकी स्किल्स पर सवाल उठाये थे. विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: अमित-गौरव से भारत को उम्मीदे भोपाल जब कहलाता था हॉकी का ब्राजील लेकिन आज...... भारत आज मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मना रहा है राष्ट्रपति द्वारा आज दिए जायेंगे खेल रत्न अर्जुन अवॉर्ड