जैसे किसी भी लड़की का श्रृंगार गहनों के बिना अधूरा रहता है. वैसे ही लड़कों का लुक बिना पगड़ी के कंप्लीट नहीं होता है. पहले के समय में लोग ज्यादातर गुलाबी या सफेद रंग की पगड़ी पहनना पसंद करते थे. पर समय के साथ-साथ पगड़ी का स्टाइल भी बदलता जा रहा है. आजकल आपको मार्केट में स्टाइलिश और रंग बिरंगी पगड़ी या मिल जाएंगी. अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो हम आपको पगड़ी पहनने के कुछ आइडियाज बताने जा रहे हैं. 1- आजकल लड़कों में जियोमेट्रिक प्रिंट साफा काफी ट्रेंड में चल रहा है. इस पगड़ी को दूल्हे के दोस्त भी पहन सकते हैं. 2- अगर आप स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहते हैं तो चंदेरी साफा कैरी करें. यह साफा दूल्हे के सिर पर बहुत ही अच्छा लगता है. 3- आप चाहे तो अपनी शादी में फ्लोरल प्रिंट या एंब्रॉयडरी आउटफिट के साथ चंदेरी सिल्क फैब्रिक में बना साफा कैरी कर सकते हैं. रॉयल लुक पाने के लिए रॉयल ग्रूम साफा कैरी करें. इससे आपको रॉयल लुक तो मिलेगा ही साथ ही आपकी पर्सनालिटी में भी निखार आएगा. रूबी ज्वेलरी से बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये साइड पासे समर में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये स्टाइलिश और कूल ड्रेसेस