उत्तराखंड में लगातार कम होते जा रहा है कोरोना का कहर, जल्द मिल सकता है संक्रमण से निजात

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड संक्रमण तेजी से कम होता जा रहा है। जी हां पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 11 नए कोविड-19 के संक्रमित मामले सामने आए है। वहीं, एक भी मरीज की जान संक्रमण के कारण नहीं गई। 6 मरीजों के संक्रमण से ठीक होने के उपरांत घर  उन्हें घर भेज दिया गया है। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 192 हो चुका है। जबकि शनिवार को प्रदेश में 187 एक्टिव मरीज पाए गए है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 7747 सैंपलों की टेस्ट  रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। 9 जिलों अल्मोड़, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज अब तक नहीं पाए गए है । देहरादून में 6, हरिद्वार में 1, नैनीताल और उत्तरकाशी में दो-दो संक्रमित पाए गए है।

संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत पहुंची: प्रदेश में अब तक  कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 344106 हो चुका  है। इनमें से 330351 लोग ठीक हो गए हैं। प्रदेश में कोविड -19 के चलते अब तक कुल 7404 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.00 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत दर्ज की जा चुकी है। 

बड़ी ही आसानी से न्यूज़ीलैंड को मात देकर इंडिया ने जीता T20 का खिताब

पठानकोठ छावनी पर हुआ ग्रेनेड से हमला, जानिए पूरा मामला

आज है इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला, जानिए कब और कहा होगा...?

Related News