नई दिल्ली: देश भर से आज कोविड-19 संक्रमण के 8,774 नए केस देखने को मिले है और इस बीच 621 मरीजों की जान चली गई है, इसके उपरांत संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर भारत में 4,68,554 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के सक्रीय मामले फिलहाल 1.05 लाख हो गए हैं. जहां इस बात का पता चला है कि बीते 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 9481 लोग ठीक हो चुके है, वहीं कोरोना से अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,39,98,278 हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारें में आगे कहा है कि देश में एक्टिव केस की कुल आंकड़ा अभी 1,05,691 है, जो कुल मामलों का 0.31 फीसद है. मार्च 2020 से सक्रीय केस का यह आंकड़ा बहुत ही कम है. वहीं, देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.80 फीसद है, जो बीते 55 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.85 फीसद है, जो 14 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में रिकवरी रेट अब 98.34 फीसद हो चुका है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 121.94 करोड़ हुआ: मिली जानकारी अनुसार कोविड वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात कि जाए तो भारत में अब तक कोविड वैक्सीन की 121.94 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है. शनिवार को देश भर में 82,86,058 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,21,94,71,134 हो गया है. सरकारी कर्मियों को बड़ा तोहफा, वेतन में होगी भारी वृद्धि कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन, एक बार फिर खड़े हुए कई सवाल आज मन की बात करेंगे PM मोदी, ये हो सकते हैं मुद्दे!