137 साल में पहली बार नहीं छपा हिंदू समाचारपत्र

चेन्नई : देश के पुराने समाचारपत्रों में से एक समाचारपत्र द हिंदू बुधवार को प्रकाशित नहीं हुआ। दरअसल 1878 से लेकर अब तक के सफर में ऐसा पहली मर्तबा ही हुआ जब यह समाचार पत्र प्रकाशित नहीं हुआ। दरअसल स्टाफ बाढ़ और जोरदार बारिश में उलझ गया और दफ्तर में स्टाफ नहीं पहुंच पाया। जलभराव के चलते छपाई मशीन भी नहीं चल पाई। जिसके कारण हिंदू का एडिशन नहीं निकल सका। 

दरअसल मरईमलईनगर में समाचार पत्र का कार्यालय है। यह कार्यालय पूरी तरह से जल में डूबा हुआ ह। यहां तक लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं। यह स्थान शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। जिसके कारण इस समाचार पत्र में प्रोडक्शन का कार्य नहीं हो पाया। हालांकि द हिंदू की वेबसाईट में 2 दिसंबर के समाचार दिए गए हैं। संभवतः समाचार पत्र संस्थान ने अपनी बेवसाईट को जरूर अपडेट करने की जुगत लगा ली।

हालांकि वेबसाईट में भी चेन्नई की सड़कों को पानी में डूबा हुआ और लोगों द्वारा बाढ़ को देखने के लिए उमड़ने की तस्वीरें शामिल की गई हैं। चेन्नई में बारिश के बाद आई बाढ़ का सामना करने के लिए आपात स्थिति में सेना की सेवा ली गई है। सेना के हेलिकाॅप्टर्स बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। दूसरी ओर एनडीआरएफ का दल भी आपदा प्रभावित क्षत्रों में कार्य कर रहा है। 

Related News