देश और दुनिया के इतिहास से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें हमारे जीवन के लिए कुछ सीख और उपदेश देती है. साथ ही साथ आपने यह भी देखा की जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो अक्सर इतिहास से सम्बंधित बहुत से ऐसे प्रश्न भी पूंछें जाते है. तो आइये हम आपको इन्हीं में कुछ- 23 नवंबर को घटित -घटनाओं से अवगत कराते है. देश और दुनिया के इतिहास में 23 नवंबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं. 23 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 2002 - जी-20 की बैठक नई दिल्ली में शुरू 2006 - अमेरिका ने रूस की जेट निर्माण कम्पनी सुखोई से प्रतिबंध हटाया. 2007 - आस्ट्रेलिया में हुए चुनाव में लेबर पार्टी की जीत हुई. 2008- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दूसरे चरण में 65% वोट डाले गये. 23 नवंबर को जन्मे व्यक्ति 1926 - सत्य साईं बाबा - आध्यात्मिक गुरु 1930 - गीता दत्त, प्रसिद्ध पा‌र्श्वगायिका 1897 - नीरद चन्द्र चौधरी - भारत में जन्मे प्रसिद्ध बांग्ला तथा अंग्रेज़ी लेखक और विद्वान. 23 नवंबर को हुए निधन 1977 - प्रकाशवीर शास्त्री - संसद के लोकसभा सदस्य और संस्कृत के विद्वान साथ ही आर्य समाज के नेता के रूप में भी प्रसिद्ध. 1937 - जगदीश चंद्र बोस - वैज्ञानिक 23 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव राष्ट्रीय औषधि दिवस (सप्ताह) राष्ट्रीय एकता दिवस (सप्ताह) इतिहास में पन्नों में वर्णित - 22 नवंबर