गृहमंत्री का कांग्रेस पर तंज, कहा काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती

भोपाल। शहर में  चौक चौराहों पर नेताओं के पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का पर्दा फाश हो गया हैं। इसी कड़ी में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कांग्रेस नेता के पोस्टर लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए है। जिसमे कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टर लगाए हुए नजर आये।   

कांग्रेस द्वारा लगाए गए phone pay पोस्टर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सीसीटीवी में पोस्टर लगाते हुए दिख रहे हैं। फोन-पे कंपनी यदि शिकायत करेगी तो सरकार कार्रवाई भी करेगी। इंदौर में घर बिकाऊ के पोस्टर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री इंदौर के मामले में समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश देंगे। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को गुंडों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा कि गुंडे संभाल जाएं नहीं तो संभाल दिए जायेंगे।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साथ ही समृद्धि कार्ड पर जमकर तंज कसा है। कहा की कांग्रेस पहले भी 2 लाख का कर्जा माफ, बेरोजगारी भत्ता, पेट्रोल के दाम कम करने की बात कही थी एक बात भी उनके पूरी नहीं हुई है। साथ ही कहा की काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।

MP में 5 रुपए प्लेट मिलेगा खाना, खुलेंगे कई नए रसोई केंद्र

झाग उगल रही है स्वर्णरेखा नदी, होगी जांच

कुरान जलाकर विरोध प्रदर्शन ! बकरीद से पहले इस देश की पुलिस ने दे दी अनुमति

Related News