'द कश्मीर फाइल्स' ने दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में हासिल की बड़ी जीत, देखें विनर्स लिस्ट

2022 में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ने दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बड़ी जीत हासिल की है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे मंझे स्टार्स से सजी फिल्म ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ये खुशखबरी साझा की है।

विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड नाइट की फोटो एवं वीडियो को साझा किया है। इस पुरस्कार को उन्होंने आतंकवाद के सभी पीड़ितों और देश की जनता को डेडिकेट किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम को शुभकामनाएं मिल रही है। द कश्मीर फाइल्स 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म पर जमकर बवाल हुआ था। राजनीतिक पार्टियों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था। कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। इसका इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन 252।90 करोड़ है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340।92 करोड़ कमाए थे। कम बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स 2022 की सेकंड हाईएस्ट ग्रॉसर मूवी बनी।

किसे मिला कौन सा अवॉर्ड? दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में 'द कश्मीर फाइल्स' के अतिरिक्त एवं किसका डंका बजा चलिए जानते है। देखें विजेताओं की पूरी सूची। RRR- फिल्म ऑफ द ईयर द कश्मीर फाइल्स– बेस्ट फिल्म आलिया भट्ट– बेस्ट एक्ट्रेस (गंगूबाई काठियावाड़ी) रणबीर कपूर- बेस्ट एक्टर (ब्रह्मास्त्र पार्ट 1) वरुण धवन- बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (भेड़िया) ऋषभ शेट्टी – बेस्ट प्रॉमेसिंग एक्टर (कांतारा) अनुपम खेर – मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर (द कश्मीर फाइल्स) रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस – बेस्ट वेब सीरीज  अनुपमा – टीवी सीरीज ऑफ द इयर तेजस्वी प्रकाश – बेस्ट टीवी एक्ट्रेस (नागिन 6) जैन इमाम– बेस्ट टीवी एक्टर (फना-इश्क में मरजावां)

VIDEO! उर्फी जावेद का चुपके से वीडियो बना रहा था एक शख्स, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

बॉडी पर ब्राइड टू बी लिखवाना इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास

ऐसी पैंट पहनकर एयरपोर्ट पहुंच गई उर्फी जावेद, वायरल हुआ VIDEO

Related News