इंदौर: इंदौर हर क्षेत्र में आगे हैं चाहे वह शौक ही क्यों न हो. इन दिनों में इंदौर में लैम्बॉर्गिनी इवो कूप की खूब चर्चा हो रही है. जिसे दिसंबर महीने में लैम्बॉर्गिनी ने लॉन्च किया है. लैम्बॉर्गिनी इवो कूप की चर्चा इसलिए हो रही है कि इसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपये हैं. उससे भी बड़ी बात है कि इंडिया में इस कार की सबसे पहली डिलीवरी इंदौर में हुई है. इंदौर की सड़कों पर लग्जरी कार तो लोगों को बहुत देखने को मिलती हैं. मर्सिडीज से लेकर फेरारी तक दीवाने इस शहर में पहले से ही मौजूद हैं. परन्तु उसी कड़ी में अब लैम्बॉर्गिनी इवो कूप भी शामिल हो गई है. लैम्बॉर्गिनी सीरीज की गाड़ियों में इसकी पहचान सुपर कार के रूप में की जाती है. जिसकी डिलीवरी कंपनी ने 31 जनवरी को इंदौर में की है. इस कार को देख कर आपकी नजर नहीं हटेगी. इस कार को एक बिजनेसमैन ने खरीदा है. वही यह मालवा सुपर कार क्लब के मेंबर भी है. लैम्बॉर्गिनी को मुंबई स्थित ऑफिस से उनके घर इंदौर पर यह डिलीवरी करवाई गई है. कंपनी ने बिजनेसमैन के घर के बाहर खड़ी कार की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. लेकिन कंपनी ने कार मालिक के नाम का उजागर नहीं किया है. जब एक यूजर ने कंपनी से पूछा भी कि खरीदार कौन हैं. तब कंपनी ने जवाब देते कहा कि हम नाम डिस्क्लोज नहीं कर सकते हैं. कंपनी ने डिलीवरी के पश्चात लिखा कि आज हमारे लिए सेलिब्रेशन का दिन है. जब भारत के पहले ग्राहक को इंदौर में लैम्बॉर्गिनी इवो कूप का चाबी सौंपी गई. जो हमारे लिए बहुत ही गर्व का मौका था. लैम्बॉर्गिनी हुराकेन इवो कूप को सुपर कार के नाम से भी जाना जाता हैं. इस कार की प्रारम्भिक मॉडल की एक्स शो रूम प्राइस 3.73 करोड़ रुपये है. इसकी इंदौर में डिलीवरी के पश्चात् ऑन रोड प्राइस इस कार की 5.50 करोड़ रुपये की है. लैम्बॉर्गिनी हुराकेन इवो कूप में 5.2 नैचुरली-एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है. इसके साथ ही इसमें रियर-व्हील स्टीयरिंग और चारों पहियों पर टॉर्क वेक्टॉरिंग सिस्टम भी मौजूद है. यह कार 2.9 सेकंड में 100 किलोमीटर का रफ्तार पकड़ लेती है. इसे 100 की रफ्तार से ० किलोमीटर पर लाने में 31.09 सेकंड का समय लगता है. लेकिन इस बिजनेसमैन ने सिर्फ साढ़े पांच करोड़ की एक कार खरीदा है. जानकारी के अनुसार कार ओनर के पास पहले से भी कई लग्जरी कार हैं. मालवा सुपर कार क्लब के फाउंडर अशेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि इंदौर में पहले से भी एक लैम्बॉर्गिनी कार है. इंदौर में यह दूसरी डिलीवरी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि हमारे क्लब में 25 से ज्यादा ऐसी गाड़ियां हैं, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये से अधिक है, तो अब इंदौर की सड़को पर भी लैम्बॉर्गिनी जैसी महंगी कार देखने को मिलेगी. प्यार बना मिसाल, पत्नी के मौत के बाद पति ने भी त्यागी दुनिया वजन बढ़ने के कारण उड़ नहीं पा रहा था यह उल्लू, रखा गया दो हफ्ते की Diet पर 80 साल की उम्र में दादी कर रहीं हैं ऐसा काम कि जानकर सलाम करेंगे आप