आज यानी गुरूवार के दिन अमेरिका ने एक बार फिर पूरी दुनिया को ये दिखा दिया कि वह आतंक के खिलाफ चुप नहीं रहेगा. हाल ही में रूस ने सीरिया पर आतंक के खिलाफ हमला किया था. और अमेरिका को सिर्फ दिखावा करने वाला कहा था. लेकिन आज अमेरिका ने ये दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं और सबसे बड़ा बम धमाका आतंकियों के गढ़ अफगानिस्तान पर कर दिया. अमेरिका ने अपने एक जवान के शहीद होने पर इतना बड़ा कदम उठाया. GBU-43/B मैसिव ऑर्डनंस एयर ब्लास्ट (MOAB) नाम के इस बम को 'सभी बमों की मां' यानी 'मदर ऑफ ऑल बम्स' भी कहा जाता है. इसका वजन 21,600 पाउंड यानी 9,797 किलो है. तथा यह GPS से संचालित होने वाला विस्फोटक है और अमेरिका ने इसका इस्तेमाल पहली बार किया है. जानकारी दे कि आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए नंगरहार प्रांत में लगभग 10 हजार किलो का यह शक्तिशाली बम गिराया. जिसका परिणाम क्या हुआ अभी दुनिया के सामने नहीं आया हैं. संजय के पड़ोसियों ने ही रुकवा दी उनकी फिल्म की शूटिंग मर्द में ये दर्द सहने की हिम्मत नहीं है, रवीना गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स में मौनी का नजर आया जुदा अंदाज दारू पीने के बाद नशे में कुछ ऐसे लड़खड़ाए बॉलीवुड स्टार्स....