फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट को उनके लिए जीतने का आखिरी मौका बताया है. उन्होंने कहा कि इस बड़े टूर्नामेंट के ख़िताब को जीतना उनके लिए बेहद जरुरी है. अर्जेंटीना की टीम में खेलने वाले मेसी ने कहा कि उन्हें विश्व कप टूर्नामेंट का काफी इंतजार है. 2014 विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना को फ़ाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि वह अपनी टीम में रहते हुए 2015 और 2016 कोपा अमेरिका खिताब को भी नहीं जीत पाए थे. हमारी राष्ट्रीय टीम ने लम्बे समय से कोई भी ख़िताब नहीं जीता है. लोग भी टीम में एक ही चेहरे को देखते हुए थक गए है, अब वह वर्तमान की टीम को नहीं देखना चाहते है. मेसी ने कहा कि ''मुझे लगता है कि मेरे लिए इस टीम के साथ बड़ा खिताब जीतने का यह आखिरी मौका है. काफी उत्साह है. अगर हमारा प्रदर्शन खराब होता है, तो पूरी टीम ही गायब हो जाएगी, क्योंकि हर खिलाड़ी के लिए टीम में बने रहना मुश्किल हो जाएगा.'' ISL 2017: बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत हुए निलंबित पुलिस को पत्थर मारने वाली लड़की आज है फूटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने सोनम भट्टाचार्य संग रचाई शादी