गूगल द्वारा लांच किये गए In Apps से सर्च करना होगा और आसान

हाल ही में पिछले महीने गूगल द्वारा लायी गयी  In Apps से अब सर्च करना और आसन हो जायेगा. इसके तहत स्मार्टफोन के एप में से आप किसी कंटेंट को आसानी से सर्च कर सकते हैं. हाल में लांच किये गए इस In Apps के द्वारा अब आप कॉन्टैक्ट्स, फोटो और वीडियो में किसी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं. जिसके द्वारा आपको किस भी स्तन के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसन हो जायेगा.

इसकी एक खास बात यह है की इसे आप bina internet कनेक्शन के भी इस्तेमाल कर सकते हो. यह पूरी थ ओफ्लिने भी काम करता है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में इसमें और भी एप का सपोर्ट दिया जाएगा. यानी इस फीचर के बाद फेसबुक मैसेंजर, लिंक्ड इन और स्नैपचैट्स में सर्च कर सकते हैं. इसको शुरू करने के लिए आपको गूगल एप को अपडेट करना पड़ेगा. इसके बाद आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो.

लेईको स्मार्टफोन में मिलेगा रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर

 

Related News