जन्मदिन पर नेता के बेटे ने मचाया उत्पात, मामला हुआ दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड में एक सियासी दल की महिला नेता के पुत्र ने अपने जन्मदिन की पार्टी पर मित्रों के साथ जमकर उत्पात मचाया. केवल इतना ही नहीं इलाके में मित्रों के साथ बाइक रैली निकालकर COVID-19 के दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन किया. वही जैसे ही इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई. केस में पुलिस ने महिला नेता के बेटे सहित दो नामजद तथा 25 बेनाम के विरुद्ध महामारी एक्ट के उल्लंघन के दोष में मामला दायर कर लिया है.

पिरान कलियर इलाके के मेहवड़ कलां गांव रहवासी एक महिला नेता के पुत्र का बुधवार को जन्मदिन था. पार्टी में व्यक्ति ने अपने मित्रों को बुलाया था. इस दौरान उसने मित्रों के साथ गांव में जमकर हंगामा मचाते हुए हो हल्ला किया. सिर्फ इतना ही नहीं लगभग दस बाइकों पर मित्रों के साथ बिना मास्क लगाए, रैली निकालकर उत्पात मचाते हुए महामारी एक्ट का उल्लंघन किया. इस मध्य उसके किसी मित्र ने पूरा वीडियो बना लिया, तथा सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से भी इस केस की कम्प्लेन की. साथ ही वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई, तथा आननफानन में सुचना जुुटाई. एसओ जगमोहन रमोला ने बताया कि मेहवड़ कलां रहवासी महिला नेता के पुत्र आसिफ एवं नदीम समेत 25 बेनाम व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दायर कर लिया है. अन्य व्यक्तियों को चिह्नित किया जा रहा है. साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, जांच के पश्चात् ही कार्यवाही की जाएगी.

इन मुद्दों पर तेलंगाना के आगामी मानसून सत्र में हो सकती है चर्चा

मोदी के सिंघम जिक्र को सुनकर बोले ओवैसी- 'आपकी पार्टी के CM ही कहते हैं बोली नहीं तो गोली...'

बीजेपी MLA ने डीएम पर लगाए आरोप, शासन को लिखा पत्र

Related News