टॉर्च की लाईट से डर गई हथिनी, फिर किया ऐसा....

अंबिकापुर : जंगल के पास बसे गांव में हाथियों के उत्पात से अक्सर गांव वाले परेशान रहते है. हाथियों का झुण्ड उनके खेतों को बर्बाद कर देते है. ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले का सामने आया है. यहां के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में बनारस रोड से लगे नवाधक्की में 13 हाथियों का दल पहुंच गया और ग्रामीण के घर को तरह-नहस करने में जुट गया. घटना रात की थी और लोगों को केवल कुछ आवाजें सुनाई पड़ रही थी. इसी दौरान ग्रामीण जगे और टॉर्च जलाकर देखा कि कौन है अंधेरे में ?

इस दौरान एक ग्रामीण के टॉर्च की लाईट हथिनी पर जैसे पड़ी, वह उसके पीछे दौड़ गई. हथिनी ग्रामीण को नुकसान पहुंचा पाती इसके पहले ही अंधेरे के कारण उसका बैलेंस बिगड़ा और वो एक सूखे कुएं में गिर गई. इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.

हथिनी को कुएं से निकालने में वन विभाग के पसीने छूट गये और 40 घंटे बाद कि मशक्कत के बाद दो क्रेनों की मदद से हथिनी  को बाहर निकाला जा सका. कुएं में गिरने से हथिनी की कमर और पैरों में गंभीर चोटें आयीं हैं. उसके गिरने के बाद उसके अन्य साथी कुएं के आस-पास कुछ देर तक मंडराते रहे फिर पास के जंगल में चले गये.

मां की डेडबॉडी के साथ लिपट कर सोता रहा बेटा

छात्राओं को मिलेगा हवाई सफर करने का मौका

आज से रेस्टारेंट में मिलेगा सस्ता खाना

 

Related News