मर्सिडीज AMG E63 S का लुक है जरा हटके

लक्जरी कारों की निर्माता मर्सिडीज की नै पेशकश AMG E63 S के लुक्स पर काफी काम किया गया है इसे और ज्यादा लग्जरी बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं.

इसके अन्य फीचर्स को भी जानिये - -कंपनी इसमें नई सिंगल स्लेट ग्रिल और फ्रंट में नया बंपर लगाएगी -बड़ा एयर इनटेक्स होगा और कार के रियर में स्पोर्टी एग्जॉस्ट सेटप लगाएगी -कार में मैटे ब्लैक AMG 20 एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे -मर्सिडीज-AMG E63 S 4मैटिक+ का आमना-सामना ऑडी A6 से होगा -इंजन की बात करें तो इसमें इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड मिल सकती है -कार में लिथियम आयन बैटरी लगाई जाएगी जो 12kw की पावर जनरेट करेगी और 100km पर 0.7 लीटर ईंधन बचाएगी -माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ कार 55 से लेकर 160kmph तक का सफर तय कर सकती है -ऑडी A6 में कंपनी दो 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन देगी जिसमें एक TFSI पेट्रोल और एक TDI डीजल इंजन होगा -पेट्रोल इंजन के साथ कार 340PS की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करेगी -डीजल इंजन के साथ कार 286PS की पावर और 620Nm का टॉर्क जनरेट करेगी -दोनों इंजन 7-स्पीड एस ट्रॉनिक डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे -कंपनी इसमें 8 स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है

 

लक्ज़री मर्सडीज बेंज की नई जीएलएस एसयूवी

इंडोनेशिया इंटरनैशनल मोटर शो में हौंडा का धमाका

अप्रैल में ट्रायंफ कर सकता है टाइगर 1200 लांच

 

 

Related News