फैशन ट्रेंड्स में हमेशा बदलाव आता रहता हैं. फुटवेयर्स भी फैशन का एक अहम् हिस्सा होते हैं, और इनमे भी हमेशा नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं. आजकल मार्किट में पेस्टल फुटवेयर्स छाये हुए हैं. अगर आप खुद को एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं तो खूबसूरत पेस्टल peep toe फुटवेयर्स कैरी करें. इन फुट वियर्स में Bow डिटेलिंग दी गई होती है. 1- बहुत सी लड़कियों को फ्लैट्स पहनना बहुत पसंद होता है. अगर आपको भी फ्लैट्स पहनना पसंद है तो आप पेस्टल कलर्ड फुटवेयर्स कैरी करें. इन फुट वियर्स को आप जींस के अलावा ड्रेसेज़ के साथ भी कैरी कर सकती हैं. पेस्टल फुटवेयर्स कैरी करके आप अपने लुक को रिफ्रेशिंग बना सकती हैं. 2- फॉर्मल लुक पाने के लिए आप पेस्टल कलर्ड हील्स कैरी करें. आप इन फुट वियर्स को मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. अगर आप डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो इसके लिए कटआउट डिटेलिंग वाले फुटवेयर्स पहनें. इन फुट वियर्स में टाई-अप डिटेलिंग दी गई होती है. 3- पेस्टल फुट वियर्स देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. आप चाहे तो सिंगल कलर की जगह डूअल कलर्ड हील्स कैरी कर सकती हैं. इसमें आगे की तरफ बो डिज़ाइन बने होते हैं . 4- अगर आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो अपनी शॉर्ट ड्रेस और स्कर्ट्स के साथ पेस्टल ग्लेडिएटर्स फुट वियर्स कैरी करें. आपके लुक में निखार लाएंगे ये अलग अलग नेकलेस इन ट्रेंडी शर्ट्स से पा सकती हैं कैजुअल लुक रेड गोल्ड हैंड चेन से पाए ट्रेंडी लुक