मंडप तक पहुंचने से पहले ही बारात पर हुआ हमला, डरे दूल्हा-दुल्हन ने थाने में की शादी

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ 2 दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने एक बारात पर हमला कर दिया. इसमें दूल्हे एवं उसके पिता समेत 15 बाराती चोटिल हो गए. बदमाशों ने दूल्हे एवं समेत बारातियों पर हमलाकर वाहनों के कांच फोड़ दिए. हमले से दूल्हा एवं बाराती इतने डरे कि दुल्हन के गांव नहीं पहुंचे. फिर थाने पर दुल्हन को बुलाकर पुलिस ने वरमाला कराई. खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर महेश्वर थाना इलाके का यह मामला है. सजनी गांव में बारात लेकर पहुंचे बारातियों एवं दूल्हे पर अज्ञात लोगों ने दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही हमला बोल दिया. 

दरअसल, चोली गांव के नारायण ठाकुर के 27 वर्षीय बेटे बलराम की बारात सजनी गांव के श्रवण की 25 वर्षीय बेटी आशा से तय हुई थी. दोनों पक्षों की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी तथा सोमवार को बारात सजनी गांव के लिए रवाना हुई. बारात एवं दूल्हा दुल्हन आशा के घर के नजदीक पहुंचे थे कि लगभग 10 से 12 दो पहिया वाहनों से मुंह पर कपड़ा बांधे हथियारबंद लोग आए एवं बारातियों पर हमला बोल दिया. बारात में सम्मिलित महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हमलावरों ने मारपीट आरम्भ कर दी तथा दुल्हन के ले गए आभूषण लूट लिए. बारात में सम्मिलित वाहनों के कांच फोड़ दिए. अचानक हुए हमले से भाग दौड़ मच गई. खबर प्राप्त हुई तो गांव के कई लोग पहुंच गए किन्तु तब तक बदमाश लूटमार एवं मारपीट करके फरार हो गए थे. अचानक हुए हमले से दूल्हा समेत उसके पिता और अन्य लगभग 15 लोग चोटिल हो गए.

मारपीट की वजह से घबराए बाराती दूल्हे सहित महेश्वर थाना पहुंचे तथा थाने पर अपने पर हुए हमले की खबर दी. घबराये दूल्हा एवं बारातियों ने दुल्हन के गांव सजनी जाने से मना कर दिया तथा दुल्हन आशा समेत उसके परिजनों को थाने पर ही बुलवाया. यहां थानेदार एवं पुलिस की उपस्थिति में दूल्हा-दुल्हन की वरमाला कराई गई. बारात पर अचानक हुए हमले में दूल्हा बलराम एवं उसके पिता नारायण को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं, कविता पति सौरभ, निशा पति धन सिंह, अरुणा पति रोहित एवं अन्य बच्चों को चोटें आई हैं. कई वाहनों के कांच भी तोड़ दिए गए हैं. मामले को लेकर महेश्वर थाना इंचार्ज पंकज तिवारी ने कहा कि फरियादी पक्ष की तरफ से थाने पर कोई आवेदन नहीं दिया गया है. सभी चोटिल व्यक्तियों को जिला मंडलेश्वर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. थाने पर ही दूल्हा दुल्हन की वरमाला कराई गई थी.  

बिहार में फिर हुआ पकड़ौआ विवाह! चिकन मसाला खरीदने जा रहे होमगार्ड जवान को उठा ले गए और करवा दी शादी

NEET-UG 2024 की काउंसलिंग रोकने से SC का इंकार, आरोपों पर NTA से माँगा जवाब

'हमने मोदी को कोई मोहब्बत का सन्देश नहीं भेजा है..', पीएम शाहबाज़ की बधाई पर पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने उगला जहर

Related News