नदी किनारे जाकर दूध में पानी मिला रहा था दूधिया, कलेक्टर ने वायरल कर दी तस्वीरें

श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई यहाँ दूध में मिलावट करने के लिए नदी से पानी भर रहे एक दूधिए की तस्वीरें जिलाधिकारी संजय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर वायरल दीं। इन फोटोज में दूधवाला नदी के पानी को दूध की टंकी में डालते हुए दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को कलेक्टर ने स्वयं अपने मोबाइल फोन के कैमरे से क्लिक किया है। घटनाक्रम श्योपुर शहर से सटी ढेंगदा बस्ती के पास स्थित मोरडोंगरी नदी किनारे मंगलवार प्रातः का है। जहां वनांचल से शहर के लिए निकला एक दूधवाला मोटरसाइकिल पर दूध की टंकियां बांधकर नदी किनारे पहुंचा। फिर एक टंकी में पानी भरकर पानी को दूध की टंकियों में डालने लगा। 

इसी के चलते वहां मॉर्निंग वॉक पर निकले कलेक्टर संजय कुमार ने उसकी तस्वीर क्लिक कर ली। फिर कलेक्टर ने दूधवाले को रोक लिया तथा मिलावट न करने की समझाइश और हिदायत देकर उसे छोड़ दिया। कलेक्टर की इस कवायद से दूसरे मिलावटखोरों में हड़कंप मचा है। वहीं, अब उनकी सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया, आज प्रातः मैं जब मॉर्निंग वॉक पर निकला था। तब ढेंगदा नदी किनारे एक दूधिया दूध के बर्तनों में पानी मिला रहा था। जब उसके पास जाकर पूछताछ की तो उसने कबूल लिया कि वह पानी मिला रहा है तथा अधिकतर दूधवाले मिलाते हैं। 

फिलहाल उसे समझाइश देकर छोड़ दिया। यह नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ है। हम इस पर रोकथाम के लिए काम करेंगे तथा जो नहीं मानेंगे कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब कलेक्टर ने किसी दूध वाले को दूध में मिलावट न करने की हिदायत दी है। उन्होंने बीते दिनों 13 जुलाई को जिले में पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन मॉर्निंग वॉक के चलते उन्होंने एक दूधवाले को रास्ते में रोक लिया था तथा उससे पूछा था कि कितनी मिलावट करते हो? तब दूधवाला मोटरसाइकिल लेकर मौके से भाग गया था। अब एक बार फिर से उन्होंने दूध में मिलावट करने वाले वाले को पकड़कर हिदायत दी है। 

Paytm ने उठाया बड़ा कदम, आधी कीमत में बेचेगा टमाटर

'सपा ने मुगल संग्रहालय बनवाया था और हम शिवाजी म्यूजियम बनवा रहे है', CM योगी का बड़ा बयान

कारगिल युद्ध का एक वीर जवान जो कहता था 'मैं मौत को भी मार दूंगा'

Related News