वह मंत्रालय जिसने ‘‘मिशन 41के’’ कार्यक्रम की शुरुआत की

Q.01 2018 में रिली़ज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ में मुख्य अभिनेत्री थी Ans. दीपिका पादुकोण

Q.02 वह मंत्रालय जिसने ‘‘मिशन 41के’’ कार्यक्रम की शुरुआत की Ans. रेल मंत्रालय

Q.03 एक सीजन में दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली दुनिया की पहली महिला हैं Ans. अंशु जमशेन्पा

Q.04 त्वचा और मांसपेशियों के बीच एक पूरक ऊतक (फिलर टिश्यू) का काम करता है Ans. अवकाशोतक

Q.05 ‘उबेर’ नाम की जानी मानी कैब कम्पनी ने अपने पहले ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सेलिब्रिटी को नियुक्त किया है Ans. विराट कोहली

Q.07 0016 की मंजू बोरा द्वारा निर्देशित भारतीय-आसामी भाषा की जीवनी पर आधारित 0D कम्प्यूटर एनिमेशन फिल्म थी Ans. सर्वगुणाकार श्रीमंत शंकरदेव

Q. 05 0005 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने वाला देश है Ans. भारत

Q.08 वर्ष 0019 में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए IMF द्वारा अनुमानित विकास दर है Ans. 10%

Q.09 पक्षीवर्ग में होती है Ans. पंखों के साथ शुष्क और ग्रंथि-विहीन त्वचा

Q.10 उत्तराखण्ड की राजधानी है Ans. देहरादून

Q.12 किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा का योग कहलाता है Ans. यांत्रिक ऊर्जा

Q.13 एक चालक में प्रवाहित विद्युत धारा और विभवांतर के बीच सम्बन्ध होता है Ans. V/I एक नियतांक है

Q.11 ‘निष्क्रिय गैसें’ समूह में होती हैं Ans. 18वें

Q.14 यदि आप अपने हथेली पर Ga धातु रखेंगे‚ तो वह धातु Ans. पिघल जाती है

Q.15 सिक्किम का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। वह है Ans. ए. आर. रहमान

Q.16 अभिकारकों को विभाजित करने के लिए ——— अभिक्रिया में ऊर्जा की आवश्यकता होती है Ans. अपघटन

Q.17 पेरियार बाघ संरक्षित क्षेत्र स्थित है Ans. केरल

Q.18 मौर्य साम्राज्य की राजधानी थी Ans. पाटिलपुत्र

Q.19 2017 में‚ बैडमिंटन के पुरुष एकल श्रेणी में डेनमार्क ओपन टाइटल का खिताब जीता था Ans. किदंबी श्रीकांत

Q20. CaO में‚ द्रव्यमान के अनुसार Ca और O का अनुपात होता है Ans. 5 : 2

आज ही करें इन प्रश्नों के साथ अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

तमिलनाडु में जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा जिला कौन सा है

TPSC के लिए जरूर पढ़े ये खास प्रश्न

Related News