मोदी ने दी बैशाखी सहित कई त्योहारो की शुभकामनाए

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बैशाखी, बिहू, विशू, पोयला बोइशाक, महा विशुबा संक्रांति और पुत्तनांडु की शुभकामनाएं दी। इस समय तीन देशों की यात्रा पर चल रहे मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे भारतवासियों पूरे भारत में बहुत से त्योहार मनाए जा रहे हैं। कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में उल्लास लेकर आएं।" उन्होंने लिखा, "सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं। ईश्वर करे यह त्योहार समाज में सौहार्द तथा खुशहाली लाए।"   

असम के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने लिखा, "बोहाग बिहू के अवसर पर असम के भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।" मोदी ने पोयला बोइशाक की बधाई देते हुए कहा, "सभी बांग्ला दोस्तों को शुभो नबो बरषो।" प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों को विशु की बधाई दी। उन्होंने लिखा, "आने वाला साल आपके जीवन में आनंद और समृद्धि लेकर आए।"   उन्होंने लिखा, "भाइयों और बहनों महा विशुबा संक्रांति पर मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाला साल समृद्धि और आनंद से परिपूर्ण हो।" मोदी ने कहा, "पुत्तनांडु के त्योहार पर मेरे तमिल दोस्तों को मेरी शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि आने वाला वर्ष में आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों और यह आपके लिए खुशियां लाए।"

Related News