'ओडिशा के मोदी' बोले, पीएम से मेरी तुलना सर्वथा अनुचित

भुवनेश्वर: अपने सादे जीवन के लिए ‘ओडिशा के मोदी’ के नाम से विख्यात हुए पहली बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी इस तुलना को सरासर गलत मानते हैं. ओडिशा के बालासोर से बीजू जनता दल (बीजद) के धनकुबेर प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान सांसद रहे रबिंद्र कुमार जेना को शिकस्त देकर पहली बार लोकसभा में प्रवेश करने वाले सारंगी ने कहा है कि ,‘लोग ऐसा क्यो कह रहे हैं मुझे नहीं मालूम. ‘ओडिशा का मोदी’ तुलना गलत है . जमीन आसमान का फर्क है . मैं सामान्य आदमी हूं और पीएम मोदी असाधारण व्यक्तित्व के धनी है.’

काफी समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे धाराप्रवाह संस्कृत बोलने में माहिर सारंगी ने कहा है कि ,‘मोदी इस देश को कितनी बुलंदियों पर ले गए हैं . भारत का गौरव पूरी दुनिया में बढाया है . उनकी प्रतिभा और उनका सामर्थ्य अतुलनीय है . मैं उनके साथ अपनी तुलना को सरासर गलत मानता हूं .’ उन्होंने कहा कि,‘मुझे उन्होंने इतना दायित्व दिया है और मुझ पर विश्वास जताया है . उस विश्वास पर खरा उतरना मेरी जिम्मेदारी है .’

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 64 साल के सारंगी कच्चे मकान में रहते हैं , साइकिल से घूमते हैं और अपनी कमाई का अधिकतर हिस्सा गरीब बच्चों पर खर्च कर देते हैं . उनकी सादगी की तस्वीरें उनके चुनाव जीतने के बाद से सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है . 

अमेरिका ने भारत को चेताया, अगर रूस से ‘एस-400’ ख़रीदा तो हो सकता है नुकसान...

लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार से भड़के मुलायम, अखिलेश यादव से कही ये बात

पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण, पहले रह चुकी हैं रक्षामंत्री

Related News