नई दिल्ली- रिटायरमेंट के दो साल बाद रिंग में वापसी करते हुए अमेरिका के मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने बॉक्सिंग की दुनिया की सबसे बड़ा फाइट जीत कर इतिहास रच दिया है. अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में एक भी मैच नहीं हारने वाले मेवेदर ने 29 वर्षीय आइरिश कोनोर मॅक्ग्रेगोर को 10वें राउंड में पराजित किया. मेवेदर ने इसी के साथ अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर का अंत 50वीं जीत के साथ अपराजेय रहते हुए किया. उन्होंने 10वें राउंड में टेक्नीकल नॉकआउट आधार पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट स्टार मॅक्ग्रेगोर को हराया. मेवेदर ने जीते 300 मिलियन डॉलर- अमेरिका के मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने 10वें राउंड तक चले इस मुकाबले में कोनोर मैकग्रेगोर को हराते हुए अपनी लगातार 50वीं जीत दर्ज की. इस जीत के लिए मेवेदर को लगभग 300 मिलियन यूएस डॉलर मिलेंगे.इस फाइट का अंत तब हुआ जब थक चुके मैकग्रेगोर पर मेवेदर ने बाएं हाथ से दो दमदार मुक्के बरसा दिये. इस वजह से रेफरी रोबर्ट बायर्ड को बीच में आना पड़ा और टेक्निकल नॉकआउट का फैसला देना पड़ा. आयोजकों ने सभी को गारंटी दी थी वह ज्यादा राउंड तक फाइट नहीं कर सकेंगे. जीत के बाद मेवेदर ने कहा, मैंने जितना सोचा था, मॅक्ग्रेगोर उससे ज्यादा चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वी ‍लगे. उन्होंने मेरी उम्मीद से ज्यादा संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन मैं उनसे श्रेष्ठ था. यह मेरे करियर की अंतिम फाइट थी. मेवेदर vs मॅक्ग्रेगोर (86-85) राउंड 1: 9-10 राउंड 2: 9-10 राउंड 3: 9-10 राउंड 4: 10-9 राउंड 5: 10-9 राउंड 6: 10-9 राउंड 7: 10-9 राउंड 8: 9-10 राउंड 9: 10-9 राउंड 10: नॉक आउट मेवेदर : 86 मॅक्ग्रेगोर : 85. टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा ने करवाया Hot फोटोशूट भारत ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी जीती,श्रीलंका 0 -3 से पीछे वर्ल्ड बैडमिंटनः पीवी सिंधु गोल्ड से चुकी,जीता रजत पदक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका