गूगल प्ले स्टोर में जुड़ा नया फीचर मिलेंगे बेस्ट गेम्स !

अमरीकी मल्टी इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपने प्ले स्टोर के लिए नयी केटेगरी को पेश किया है. जिसके कारण डेवलपर अपनी एप्प के इम्प्रूवमेंट पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे. इसी के चलते दी गयी नयी केटेगरी एंड्राइड एक्सीलेंस नाम दिया गया है. यह नयी एप्प केटेगरी प्ले स्टोर पर बेस्ट गेम और बेस्ट एप्प को प्रदर्शित करेगी.

गूगल ने इस तरह का कदम एप्प को फ्रेश बनाये रखने के लिए और परिवर्तन लाने के लिए गूगल नियमित रूप से केटेगरी में परिवर्तन के साथ एप्प और गेम्स भी बढ़ाएगा. वैसे अपडेट हर तीन माह में केवल एक बार किया जायेगा. देखा जाये तो डेवलपर के लिए काफी समय हो सकता है. अपनी एप्प को और अधिक इम्प्रूव करने के लिए पर्याप्त समय है. नये सिग्मेंट में एंड्राइड एक्सीलेंस के अंतर्गत गूगल के द्वारा 16 एप्प और 16 गेम्स को उजागर करेगा. इसके अलावा कुछ एप्प और गेम्स पिछले साल के गूगल प्ले अवार्ड्स 2017 में शामिल  है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

 

इन एप्प से बनाओ ICC Champions ट्रॉफी देखने का मजा दुगना !

गूगल के की-बोर्ड में ऐड हुआ नया फीचर, जानिए !

Google का यह फीचर देगा आपके कंप्यूटर को 15 जीबी का बैकअप !

गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन पर यहाँ से ले पाएंगे भारी डिस्काउंट !

क्या आपने इन टॉप 5 एंड्राइड गेम को खेल के देखा !

 

 

 

Related News