नए फीचर के साथ आया VLC प्लेयर का नया वर्जन

नई दिल्ली : विंडोज कंप्यूटर में सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने विडियो प्लेयर VLC का नया वर्जन पेश किया गया है. VLC किसी भी तरह के फॉर्मेट का विडियो प्ले करने में सक्षम है साथ ही कम ऑडियो के विडियो में ऑडियो को 200 प्रतिशत तक बढ़ाने की क्षमता रखता है. वही अब जानकारी मिली है की VideoLAN डिवेल्पर्स ने VLC प्लेयर की नई डेस्कटॉप एप्प बनाई है जो 360 डिग्री वीडियो को प्ले करने में मदद करेगी. आजकल 360 डिग्री विडियो को काफी ज्यादा देखा जा रहा है ऐसे में इसका नया वर्जन डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपयोगी होगा.

इस एप्प को आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कर दिया गया है और आप इसे डाउनलोड कर यूज कर सकते हैं. VideoLAN डिवेल्पर्स का कहना है कि इस नई एप्प को 360-डिग्री कैमरा मेकर कंपनी Giroptic के साथ साझेदारी कर विकसित किया है. यह नई एप्प फोटोज को डिस्प्ले करने, पनोरामा तस्वीर को पेश करने और वीडियोस को प्ले करने में मदद करेगी साथ ही इसमें VR हेडसेट्स की स्पोर्ट भी मौजूद है. या एप्लीकेशन Mac मशीन्स को स्पोर्ट करेगा.

इन नए क्रोमबुक लैपटॉप में आप ले सकते है एंड्राइड एप्प्स का आनंद

मोबाइल की कीमत में मिलेगा विंडोज 10 OS लैपटॉप

Related News