लांच से पहले सामने आया Creta Facelift कार का नया लुक

चार पहियाँ वाले वाहन बनाने वाली कंपनियां बहुत सारी है. जिनमे शामिल है हुंडई कंपनी का नाम. ताजा खबर की माने तो कंपनी ने अपनी आने वाली कार के क्रेटा फेसलिफ्ट वेरियंट के बारे में खुलासा किया है. माना यह जा रहा है कि यह कार 2018 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में दिखाई दे. कंपनी ने अपनी इस कार के नया लुक दिया है. जो ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगा. भारत में इस कार की कीमत और लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. तो चलिए देखते है, आखिर क्या कुछ नया लाया हुंडई अपने यूजर के लिए. 

हुंडई के क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल में नए लुक के चलते कार में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर हिस्से की स्टाइल को अपडेट किया है. इसके अलावा नयी ग्रिल देखी जा सकती है, जिसे क्रोम फिनिशिंग दिया है. लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए रिडिजाइन किये हुए फॉग लैप्स के साथ एलईडी डीआरएल भी लगाया है. कार के पिछले हिस्से में नए टेल लेम्प ग्राफ़िक्स के साथ नए डिजायन वाले रियर बम्पर और ड्यूल एग्जास्ट लगाया गया है. जो इंजन को जल्दी गर्म होने नहीं देता है.

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

एंड्रॉयड ऑटो फीचर्स मिला Mahindra की इन कारों को

कम बजट में Bajaj लाया इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक

Benelli 150cc बाइक की डिजाइन हुई लीक, इन फीचर्स का होगा समावेश!

Yamaha फेज़र 250 भारत में होगी आज लांच, जानिए खूबियां

 

Related News