ट्विटर के नए लुक को यूजर ने नकारा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट के नाम से मशहूर ट्विटर ने शार्ट मेसेजिंग के चलते अपने वेबसाइट पर कुछ बदलाव किये है. सीधे शब्दों में कहे तो ट्विटर ने अपना एक नया लुक पेश किया है. इस लुक के चलते लोगो ने इससे इतना पसंद नहीं किया गया है. सेन फ्रांसिस्को की इस कंपनी ने बताया कि नए डिजाइन को सादगी पर जोर डाला गया है. जिससे इसका इस्तेमाल करना आसान और तेज हो जायेगा. इसके अलावा उसेर्स की प्रोफाइल को स्क्वायर यानि चौकोर आकर में बदल कर गोल कर दिया गया है. इसके अलावा हीड्लिने को बोल्डर और अधिक सहज आइकॉन के साथ लगाया गया है. 

ट्विटर यूजर के द्वारा #NewTwitter हैशटैग का उपयोग करते हुए किये गए बदलावों का मजाक उड़ाया गया है. ट्वीटर के इस नए यूजर इंटरफ़ेस के बारे में करीब 30,000 ट्वीट्स किये गए थे. इन ट्वीट्स में अधिकांश ट्विटर पर नए रूप को लेकर शिकायत की गयी. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

इन शानदार फीचर्स से लैस है Instax Mini 9 कैमरा, जानिए !

क्या आप जानते है Top 5 Powerful Smartphones !

सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट, जानिए !

क्या अपने अभी तक नहीं देखा iPhones पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट !

क्या आपका स्मार्टफोन का टच काम नहीं कर रहा तो इन स्टेप्स को फॉलो करे !

Related News