BSNL कंपनी ने टेलेकमुनिकेशन कंपनी की रेस से आगे बढ़ते हुए कस्टमर के लिए तीन नये प्लान मार्केट में पेश किया है. उसमे से एक प्लान " दिल खोल के बोल " प्लान लांच किया है. इसमें ग्राहक के लिए काफी सरे फायदे है . इस प्लान की कीमत ग्राहकों के लिए 349 रूपये रखी गयी है. इस प्लान में ग्राहकों को अपने घरेलु सर्किल में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के अल्वा 3G स्पीड के साथ 2GB डाटा हर दिन मिलेगा. उसके बाद 2GB डाटा के बाद स्पीड घटकर 80 किलोबाइट प्रति सेकंड ही रह जाएगी. इसके अल्वा यदि हम जिओ के धन धना धन प्लान पर नज़र मारे तो वहाँ ग्राहकों को देशभर में अनलिमिटेड कालिंग ,sms एव मुफ्त नेशनल रोमिंग के साथ 1GB डाटा प्रतिदिन वो भी 4G के स्पीड यानि 84 दिनों के लिए केवल 309 रुपये में (99 रुपये के प्राइम मेम्बरशिप के बाद ) वही 509 रुपये के रिचार्ज पर 2GB प्रतिदिन मिलता है. वैसे देखा जाये तो डाटा के मामले में दोनों ही अच्छे है. बस फर्क इतना है कि आपके यूज़ कैसे है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. जोर पकड़ने लगी BSNL और MTNL के विलय की मांग Jio सा कुछ खास है इन 3 टेलीकॉम कंपनी के ऑफर में BSNL Job : 2510 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि कैसे ले सकते है 249 रुपये में 10GB डेटा per day? जिओ को टक्कर देने MTNL लाया धमाकेदार ऑफर