सैमसंग गैलेक्सी S8+ का नया वेरिएंट लांच अब यह नहीं देखा तो क्या देखा !

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के धमकेदार हैंडसेट गैलेक्सी एस 8 की अपार सफलता के बाद कंपनी ने अपने इसी फ़ोन के नये वैरिएंट को भारत में लांच कर दिया है.

आपको बता दे सैमसंग के एस 8 सीरीज वाले स्मार्टफोन जैसे फीचर 2018 में आने वाले आईफोन 10 में भी नयी है. कंपनी ने यूजर डिमांड के आधार पर इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है.

सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को किये एलान के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस 8+ का 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट को 9 जून को भारत में उपलब्ध करवाया जायेगा.

सैमसंग ने इस नये स्मार्टफोन वेरिएंट की कीमत 74,990 रूपये रखी गयी है. कंपनी के नये वेरिएंट को  कोरल ब्लू ओर मैपल गोल्ड कलर में भी उयलब्ध करायेगी.  

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.​

कौनसा एंड्राइड वर्जन हो सकता है रेडमी 5 ?

क्या रेडमी 5 और रेडमी 4 में कोई समानता होगी?

रेडमी 5 की कुछ तस्वीरें सामने आयी ये फीचर हो सकते है.

वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्राइड O वर्जन अपडेट.

जानिये सैमसंग नोटबुक 9 प्रो के स्पेसिफिकेशन

 

Related News