भारत में स्मार्टफोन का बढ़ा बाजार,यूजर्स पहुंचे 30 करोड़ के पार

भारत में स्मार्ट फोन का बाजार बहुत फल - फूल रहा है. 2016 में स्मार्टफोन की बिक्री में जहां 18 फीसदी की तेजी आई है, वहीं देश में स्मार्टफोन का उपयोग करने वालों की संख्या 30 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है. यह जानकारी एक रिपोर्ट में मंगलवार को सामने आई है.

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा चीन की कंपनियों के स्मार्टफोन की बिक्री होती है. वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में चीनी कंपनियों जैसे वीवो, ओप्पो, लेनोवो और श्याओमी की स्मार्टफोन बाजार में 46 फीसदी हिस्सेदारी रही,जो पिछले साल से 14 प्रतिशत ज्यादा है.हालाँकि नोटबन्दी के कारण घरेलू स्मार्टफोन निर्माताओं के कारोबार पर असर पड़ा. बिक्री के मामले में शीर्ष 5 कंपनियों में कोई भारतीय कंपनी शामिल नहीं है, जबकि इन्हीं हालातों में देश भर में चीनी कंपनियों का कारोबार लगातार बढ़ रहा है.

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक के अनुसार नोटबंदी के कारण स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट बढ़कर 19 फीसदी हो गई .अब स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बन गया है. हमारा अनुमान है कि साल 2017 में स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी आएगी.

भारत में लांच हुआ वीवो V5 Plus स्मार्टफोन

भारतीय यूज़र्स आज से खरीद सकते है Redmi Note 4 स्मार्टफोन

 

Related News