घर में आ रही परेशानी का एक मात्र कारण आपके घर की रसोई भी हो सकती है

आप लोगो को तो पता ही होगा की वास्तु के नियम का उल्लंघन करने से हमें बहुत हानि पहुँच सकती है हमें कुछ भी किसी भी प्रकार का नुकसान भी हो सकता है, पैसो की दिक्कतें हो सकती है बिजनेस में घाटा हो सकता है इसलिए हमें सावधानी बरतना चाहिए. ऐसे ही कुछ नियम व टिप्स हमारे द्वारा बताये गए है जिसको अपनाकर आप अपनी घर की दशा को सुधार सकते है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का सबसे महत्वपूर्ण काम घर की रसोई से होता है यदि आप घर की रसोई में उत्तर की और मुहं करके खाना बनाते हो तो यह आपके घर के लिए अशुभ है इससे आपके घर में पैसो की तंगी हो सकती है.

दक्षिण- पश्चिम की और मुख करके खाना बनाने से घर में सुख शान्ति भंग होती है तथा लड़ाई-झगड़े होने के आसार बन जाते है.

पश्चिम दिशा की और मुख करके खाना बनाने से घर में किसी भी सदस्य की हड्डी से जुड़ी बीमारियाँ उत्पन्न हो सकती है.

दक्षिण दिशा की और मुख करने से घर की स्त्रियों को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है तथा उन्हें अनेक रोग हो सकते है.

पूर्व दिशा की और मुख करके खाना बनाने से घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहता है घर में सुख शान्ति बनी रहती है तथा यह अच्छा शगुन माना जाता है. यदि किचन के पास खिड़की हो और वह पूर्व की और खुलती हो तो यह अच्छा शगुन माना जाता है.

वास्तु के मुताबिक़ घर के रसोई घर में अगर सूर्य की किरणे पड़ती हो तो यह और भी अच्छा शुभ माना जाता है, इससे मनुष्य सभी रोगों से मुक्त होता है, घर में तानाव उत्पन्न नहीं होता, आपसी मत भेद बना रहता है.

 

हाथ में बनी इस रेखा से जान सकते है आप किसी का भी भविष्य

क्या आपकी जीवन रेखा भी ऐसी है?

बस एक मोर का पंख दिलाएगा आपको पैसो की तंगी से छुटकारा

ये सात पौधे जो होने चाहिए हर घर में

 

Related News