दुनिया के सात अजूबों के बारे में तो सुना ही है आपने। अजूबों का नाम आते ही सबसे पहले आगरा और पिसा की मीनार ही याद आती है। लेकिन दुनिया में ऐसी और भी चीज़े हैं जिंन्हें ये सौभाग्य नही मिला। आज आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं जिन्हें आप नही जानते होंगे और अजूबो में शामिल होना तो बनता है उनका। खैर अब नही है शामिल तो तो ऐसे ही जान लीजिये ताकि आपको भी याद रहे कि उन सात अजूबों के अलावा भी कोई और चीज़ हो सकती है। ये इमारतें इतनी खूबसूरत है कि आप भी इन पर फ़िदा हो जायेंगे। ये मीनारों को Quora Magazine Survey ने जगह दी है और उन्हें ही बताने आये हैं हम। जानिए उनके बारे में। * Great Mosque of Djenné, Mali * Chand Baori, India * Palace of the Parliament, Romania * Stari Most (The Old Bridge), Bosnia-Herzegovina * Kumbhalgarh Fort, India * Sheikh Lotfollah Mosque, Iran * Derawar Fort, Pakistan