ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी टॉप 10 देश की प्रमुख कार कंपनियों में शामिल मारुती, सुजुकी इंडिया और hyundai कार ने 2016 से 2017 में बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. नए मॉडल और मौजूद प्रोडक्ट्स के लिए अच्छी डिमांड के दाम पर रिकॉर्ड बिक्री दर्ज हुई, दूसरी और मोटर्स, रेनो और निसान इंडिया ने भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की, तो चलो जानते है कि किस कंपनी ने कितनी बढ़ोतरी की है. कंपनी नाम बिक्री बड़ी(+)/घटी (-) प्रतिशत टाटा मोटर्स 6 + रेनो 88.4 + हौंडा कार्स 8 .7 + फोर्ड इन्डिया 15 - रॉयल इनफील्ड 17 + आयर मोटर्स 17 + मारुती 9.8 + फॉक्स वेगन 34 + जर्मनी फॉक्स वेगन 13 .92 + निसान 45 - निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे. PG bugatti ने बनायीं 4KG वाली SUV कार से भी महंगी साइकिल ! Hyundai लेकर आया है, ड्रोन कार डिलीवरी सर्विस ! पॉश और BMW जैसी लग्जरी कारों कीमत हुई आधी मारुति और हुंडई ने की अपने वाहनों की रिकॉर्ड सेल्स, जाने क्यों रेनो की बिक्री में हुई 88 फीसदी की वृध्दि