गया: बिहार के गया से चौंका देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ट्रेन इंजन के नीचे बैठा रहा तथा ट्रेन तेज गति में दौड़ती रही। कई स्टेशन पार हो गए, किन्तु किसी को भी अनुमान नहीं था कि इंजन के नीचे एक शख्स बैठा हुआ है। बाद में जब ट्रेन गया रेलवे जंक्‍शन पर पहुंची तो उस शख्स को रोता देखा गया। तब जाकर रेलवे ने उसकी जान बचाई तथा एक बड़ी दुर्घटना टाल दी गई। कहा जा रहा है कि राजगीर से तकरीबन 50 से 60 किमी की दूरी तय कर ट्रेन गया जंक्शन जा रही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि राजगीर स्टेशन पर ही शख्स ट्रेन इंजन के नीचे एक संकीर्ण स्थान पर बैठ गया था। फिर ट्रेन दौड़ती रही, किन्तु उस शख्स को कुछ नहीं हुआ। मगर गया जंक्शन पर उस शख्स के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। सबसे पहले ट्रेन के ड्राइवर ने ही उस आवाज को सुना तथा जैसे ट्रेन के नीचे देखा, तो वो शख्स इंजन के नीचे बैठा हुआ था। वही खबर प्राप्त हुई है कि वो शख्स मानसिक तौर पर बीमार है। रेलवे के लोगों की ओर से जैसे ही उस शख्स को बचाया, वो स्टेशन से भाग निकला। अभी तक उस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। मगर हर कोई मान रहा है कि जिस स्थान पर बैठकर उस शख्स ने सफर किया था, वहां बैठना भी नाममुकिन के बराबर है। उसका बचना तो किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। अब उस शख्स ने ट्रेन इंजन के नीचे बैठकर क्यों यात्रा की, आखिर ऐसी क्या विवशता रही जो वो जान जोखिम में डालकर वहां बैठ गया, अभी तक रेलवे के पास किसी सवाल का जवाब नहीं है क्योंकि वो शख्स अपने रेस्क्यू के तुरंत बाद स्टेशन से भाग गया। देखते ही देखते अचानक जानवर बन गया ये शख्स! दंग रह गए लोग भारत में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले, सरकार उठाएगी कठोर कदम अब 'अग्निपथ' पर चलेगी भारतीय सेना, मोदी सरकार ने बनाया ये प्लान