भारत के इतिहास में दो पात्र ऐसे है जो बहुत ही चर्चित है, एक है अकबर और दूसरे बीरबल. इन दोनों से सम्बंधित कई किस्से मशहूर है. जब भी अकबर के सामने कोई समस्या उत्पन्न होती थी तो वह बीरबल के पास जाते थे और बीरबल उनकी सभी समस्याओं को पल में दूर कर देते थे. बीरबल का दिमाग बहुत तेज था जिसके कारण सभी उनकी बुद्धि चातुर्य का लोहा मानते थे. कहा जाता है की बीरबल के जैसा दिमाग किसी के पास नहीं था. किन्तु ऐसा नहीं है आज भी कुछ लोग ऐसे है जो बीरबल से कम नहीं है बस समस्याओं से निपटने का तरीका बदल गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों के व्यक्ति की सोचने की शक्ति इतनी तेज व तीक्ष्ण होती है की वह बीरबल के समतुल्य होते है. आइये जानते है ये कौन सी राशियाँ है? मेष राशि इस राशि के व्यक्ति मेहनत की अपेक्षा बुद्धि को ज्यादा महत्व देते है इस राशि के व्यक्ति मानते है की किसी भी कार्य को करने के लिए दिमाग जरूरी है जिसकी वजह से वह कार्य आसानी से हो जाता है. जिसके कारण यह हमेशा किसी भी कार्य को करने के लिए शार्टकट तरीका अपनाते है और नए तरीकों की खोज करते है. यदि इनके समक्ष कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है तो उसका हल बहुत ही सरलता के साथ ढूंड लेते है. कर्क राशि कर्क राशि के व्यक्ति की खासियत होती है कि वह किसी भी चीज को जल्दी ही सीख लेते है. इस राशि के व्यक्ति हमेशा नए विषय की खोज में रहते है व इनके अन्दर किसी भी नयी चीज को जानने की उत्सुकता होती है. ये व्यक्ति हमेशा अपने भविष्य को सुरक्षित रखकर आगे बढ़ते है. इन्हें किसी भी विपरीत परिस्तिथि से निपटना की कला बाखूबी आती है. मीन राशि मीन राशि के व्यक्ति का दिमाग बहुत तेज होता है इनका यही तेज दिमाग इन्हें आने वाली किसी भी समस्या बचाता है और यदि कोई समस्या आ भी जाती है तो यह बिना विचलित हुए उसका हल निकाल लेते है. मीन राशि के व्यक्ति की बुद्धि इतनी तेज होती है की इस मुकाबले में इनसे कोई भी जीत नहीं सकता. ये अपने शत्रु को भी अपनी बुद्धि के बल पर परास्त कर देने की क्षमता रखते है. ये पांच राशियों के व्यक्ति अपने जीवनसाथी के लिए कुछ भी कर सकते है जानिये मकर संक्रान्ति पर आपके ग्रह नक्षत्र आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालेंगे इस नक्षत्र में जन्मे बच्चे बलवान के साथ होते है बड़े ही धनवान शादी के लिए परफेक्ट होती है इन राशियों वाली लड़कियां