दाऊद इब्राहिम कराची के सेफ हाउस से डी कंपनी के जरिये अपने गुर्गो के दम पर दुनिया में दहशत का राज चला रहा है.इसका ताज़ा सुबूत दाउद इब्राहिम का हिंदुस्तान आया वो फोन काल है,जिसके मुख्य अंश आप भी पढ़िए दाऊद- हां बिल्कुल बताता हूं कौन से दिन निकाह है. रिजवाना- कल भाई, कल असर है दाऊद- कल असर में है. रिजवाना- जी भाई. दाऊद- कहां शाहजहांपुर में रिजवाना- नहीं भाई नासिक में दाऊद- अच्छा अच्छा. ठीक है चलो. अल्ला मुबारक करे दाऊद- अच्छा किया. अच्छा किया. ठीक है ठीक है. इंशाह अल्लाह, अल्ला खैर करेगा. इंशाह अल्लाह पहुंच जाओ, फिर उसको फोन कर लेना आआआ वो दुबई वाले को ठीक है ना इकबाल- जी. दाऊद- ठीक है ठीक है. इंशाह अल्लाह फिर मैं बोलता हूं. इकबाल कास्कर- हैल्लो सलाम वालेकुम दाऊद- वालेकुम सलाम इकबाल- तो बस सुबह में निकलेंगे भाई दाऊद- हां इकबाल- सुबह में निकाह के लिए दाऊद- कहां के लिए. अच्छा अच्छा हां ठीक है ठीक है ठीक है. मुबारक इकबाल- जी जी. रिजवान बात करेगा दाऊद- हां रिजवान रिजवान- हैल्लो दाऊद- हां रिजवान रिजवान- हैल्लो. सलाम वालेकुम दाऊद- सलाम वालेकुम बेटा रिजवान- जी चाचा जान दाऊद- सुबह जाएंगे रिजवान- जी चाचा जान सुबह जाएंगे. उधर दाऊद- ठीक रिजवान- अभी 4 बजे के बाद उधर कब्रिस्तान पर उधर से नासिक के लिए जाएंगे दाऊद- ठीक है ठीक है..माशा अल्लाह चलो बहुत मुबारक ठीक है ना. और क्या हाल. फिर चलो, फिर बाद में बात करता हूं तुमसे रिजवान- जी जी हां हां और चाची बड़ी चाची कैसी हैं. दाऊद- बड़ी चाची नहीं हैं. मैं बाहर हूं. रिजवान- ओ बाहर हैं. एक मिनट मम्मी बात करेंगी रिजवाना- सलाम वालेकुम भाई दाऊद- सलाम वालेकुम बेटा. हां रिजवाना बहुत मुबारक तेरे को. बहुत मुबारक तुम लोगों को. रिजवाना- जी भाई आपको भी दाऊद- ठीक है. तुम लोग अभी सुबह निकलेंगे रिजवाना- जी भाई सुबह निकाह के लिए वहां जाएंगे दाऊद- ठीक है ठीक है और सब ठीक है ना. रिजवाना- नहीं भाई. कोई भी नहीं रहा सब ऐसे ही है. दाऊद- माशा अल्लाह. अल्लाह का शुक्र है. बुजुरमाने दिन होंगे साथ होंगे. इंशा अल्ला फिक्र नई करो रिजवाना- भाई हसरत को. दाऊद- हां बिल्कुल बताता हूं कौन से दिन निकाह है. रिजवाना- कल भाई कल असर है दाऊद- कल असर में है. दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मानकर ख़ुशफ़हमी पालने की गलती करने वाले भारत के लिए दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के साथ भाई अनीस इब्राहिम का मुंबई में दखलअंदाजी का खुलासा एक चौकाने वाली खबर है. दाऊद इब्राहिम की हिंदुस्तान के मायानगरी मुंबई में हो रही ये बात-चीत जांच ऐजेंसियों ने उस वक्त इंटरसेप्ट की थी जब नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की सपथ बस ली ही थी. यूं तो भले ही दाऊद इब्राहिम मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन है लेकिन साल 2014 के पहले ये महज बात सिर्फ कहने भर को ही थी. मगर इसके मायने कुछ और भी है . दाऊद के करीबी टकला को कोर्ट ने 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा संयुक्त राष्ट्र ने खोली आतंकियों की पोल