आलिशान बंगले की कीमत पर लांच हुआ 400 मेगापिक्सल का कैमरा

हाईटेक और दमदार कैमरों के शौकीनों के लिए Hasselblad कंपनी ने 400 मेगापिक्सल का मीडियम फॉर्मेट कैमरा उतारा है. H6D-400C MS नाम के इस कैमरे से 2.4GB इमेज साइज वाली तस्वीरें क्लिक की जा सकती है. हालांकि इसकी कीमत भी आम आदमी के शौक पूरे करने के हिसाब से नहीं रखी गई है. ये कैमरा करीब 30,64,200 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hasselblad H6D-400c के लिए प्री बुकिंग शुरू हो गई है. जिसे मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

इस कैमरे के सिस्टम में 53.4x40mm डायमेंशन के साथ 100 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीँ इसमें 400 मेगापिक्सल का रिजोल्यूशन लाने के लिए H6D-400c कैमरा मल्टी शॉट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस मल्टी शॉट मोड से एक साथ 6 इमेज ली जा सकती है.

हालांकि आपको मल्टी शॉट फंक्शन का उपयोग करने के लिए कैमरे को USB के जरिए कम्यूटर से जोड़ना होगा. लेकिन यदि आप 400 MP रिजोल्यूशन वाली तस्वीर नहीं चाहते है तो 100 मेगापिक्सल के ऑप्शन के साथ भी आगे बढ़ सकते है.

 

जियो के कारण एयरटेल को उठाना पड़ा बड़ा नुकसान

अमेरिकी एप करेगा इंडियन स्मार्टफोन्स की सुरक्षा

यहां है आपके लिए 2018 के बेस्ट गेमिंग लैपटॉप्स

 

 

 

Related News