चीनी स्मार्टफोन निर्माता ZTI कंपनी ने मार्किट में आज अपने दो वैरिएंट को लांच किया है, जति ने पिछले साल स्मार्टफोन अमेरिका में लांच किया था. सुनने में भी आ रहा है कि इसके दो वैरिएंट एक्सॉन 7 एस एव एक्सॉन 7 मैक्स में 23 भाषाओँ का ट्रांसलेट रियल टाइम पर किया जाता है, भाषा के ट्रांसलेट करने के लिए वॉइस सपोर्ट भी आपको इसमें मिलता है. जति स्मार्टफोन्स के इन दो वैरिएंट्स के कीमत कि बात करते है. इसके बेसिक वैरिएंट को 29600 रुपये एव स्टैंडर्ड वैरिएंट को 3299 रुपये एव प्रीमियम वैरिएंट को 42000 रुपये लांच किया गया है. ड्यूल फ्रंट स्पीकर और कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है. साथ ही में प्रीमियम वैरिएंट में फाॅर्स टच डिस्प्ले भी दिया गया है, जो इस स्मार्टफोन को काफी अलग बनाता है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Samsung galaxy Note 8 में iphone7 से बेहतर कैमरा ! Samsung Note 8 एव Galaxy S8 में फीचर डिफरेंस ! Xiaomi Mi 6 रैम 6GB के साथ लांच हुआ ! Nokia 9 ये है खास फ़ीचर इस चुभती गर्मी में कैसे बचाये अपने स्मार्ट फ़ोन को असुविधा हो रही है, किसी एप्प को यूज़ करने में, जाने हल ! भारतीय हैकर्स ने दिया Snapchat को करारा जवाब ! आज है हमारे 'सर्किट' अरशद वारसी का जन्मदिन.... मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए मोगरे के फूल से करे शिवजी की पूजा