देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा अपनी कारों के मूल्य में वृद्धि करने जा रहे है. कंपनी इसकी आधिकारिक एलान भी कर दिया है. टाटा की कौन-कौन सी कारों की कीमत में वृद्धि करने जा रही है, इसकी जानकारी आज हम देने जा रहे है. कब से महंगी हो जाएंगी कारें: कंपनी की और से दी गयी जानकारी के अनुसार, टाटा आने वाली 1 फरवरी से अपनी कारों के मूल्यों में वर्द्धि करने जा रही है. कंपनी की तरफ से की जाने वाली कीमतों में वृद्धि के उपरांत टाटा की कारें 1.2% तक महंगी होने वाली है. कार की कीमतों में ये बदलाव अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग होने वाला है. ये कारें होंगी महंगी: टाटा घरेलु बाजार में पेट्रोल-डीजल सीएनजी और ईवी वाहनों की भी सेल की जा रही है. लेकिन टाटा जिन कारों के मूल्य में बढ़ोत्तरी भी करने वाली है, उनमें इलेक्ट्रिक कारों को शामिल नहीं नहीं किया गया है. अभी टाटा केवल ICE सेगमेंट की कारों की कीमतें ही बढ़ाने जा रहे है. इन कारों की बिक्री करती है टाटा: टाटा पैसेंजर सेगमेंट में कई तरह की कारों की सेल भी कर रही है. इनमे हैचबैक और सेडान से लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी तक सभी शामिल हैं. जैसे- टाटा की हैचबैक कार टियागो, प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज, कॉम्पैक्ट सेडान कार टिगोर, सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच, कॉम्पैक्ट SUV टाटा नेक्सॉन, मिड साइज एसयूवी हैरियर और प्रीमियम एसयूवी में सफारी भी दी जा रही है. 1 फरवरी से महंगी हो जाएगी इस कंपनी की गाड़ियां, इतना हुआ इजाफा कम कीमत में मिल रही MARUTI की ये कार, जानिए क्या है इसमें खास कार खरीदने से लेकर चलाने तक नहीं करना होगा किसी भी परेशानी का सामना