रीवा से विष्णुकांत शर्मा की रिपोर्ट रीवा/ब्यूरो। राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक ही यदि अपने छात्रों को डराने धमकाने लगे तो छात्रों की रक्षा कौन करेगा। वह भी शिक्षा के मन्दिर मे ऐसी घटनाएं सम्पूर्ण व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है रीवा जिले में जहां प्रभारी प्राचार्य की धमकी से छात्र दहशत मे हैं। मामला रीवा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल गोडहर का है जहां कक्षा ग्यारवी के छात्र श्रवण कुमार पांडे ने एक वीडियो जारी कर अपनी एवं अपने साथियों की प्रभारी प्राचार्य और उसकी शिक्षिका पत्नी की धमकियों से रक्षा करने की गुहार प्रशासन से लगाई है। बताया गया है कि गोडहर विद्यालय के कक्षा ग्यारहवी में अध्ययनरत छात्र शिवम कुमार पाण्डेय ने गणित विषय के शिक्षक कृष्ण कांत वर्मा जो कि प्रभारी प्राचार्य भी है के ख़िलाफ़ क्लास न लेने की शिकायत सी एम हेल्पलाइन मे 19 सितम्बर 2022 को दर्ज कराई थी। इसके बाद जब छात्र श्रवण कुमार अगले दिन 20 सितंबर को स्कूल गया तो कृष्ण कांत वर्मा के द्वारा उससे जबरदस्ती पत्र लिखवाया गया कि मैं अपनी शिकायत वापस लेता हूं जिसका वीडियो उसके दो अन्य साथियों ने बना लिया। जिस पर शिक्षक कृष्ण कांत वर्मा छात्रों का मोबाइल छुड़ाकर अपने घर ले गये जब यह तीनों बच्चे उनके घर गए तो शिक्षक कृष्ण कांत वर्मा एवं उनकी पत्नी कल्पना जो कि खुद पी के स्कूल मे शिक्षिका है दोनों ने छात्रों को विभिन्न तरीके से धमकी दी। जब धमकी से काम नहीं बना तो पैसे देने का लालच भी दिया।इसके बाद उनकी पत्नी कल्पना कनौजिया जो कि सीएम राइज विद्यालय पीके में पदस्थ हैं उन्होंने भी बच्चों को डराया धमकाया कि यदि तुम लोग अपनी शिकायत वापस नहीं लोगे तो तुम्हें स्कूल से टीसी दे दी जाएगी , फेल कर दिया जाएगा, तुम्हारी जिंदगी खराब कर दी जाएगी। इस तरह की धमकियों से बच्चे डर कर कागज में लिख दिये कि हम शिकायत वापस लेते हैं। लेकिन जब श्रवण कुमार और उनके दोस्त विद्यालय गये तो शिक्षक कृष्णकांत वर्मा ने कहा कि अपना मोबाइल लेकर आओ और अपनी शिकायत वापस लो। लेकिन श्रवण कुमार के द्वारा ऐसा नहीं करने पर विद्यालय से श्रवण कुमार एवं उसके दो साथियों को विद्यालय से भगा दिया गया। विभाग से स्पष्ट आदेश है की प्राचार्य भी अनिवार्य रूप से दो कालखंड आवश्यक रूप से पढ़ाएंगे लेकिन श्री वर्मा की इतनी दादागिरी है की आए दिन वो बच्चो को धमकाते रहते है।किन्तु भय वश बच्चे मुंह नही खोल पा रहे। प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कांत वर्मा की धमकियों से बच्चे दहशत मे हैं और उन्होंने विद्यालय जाना छोड़ दिया है। बच्चे ने वीडियो जारी कर प्रशासन से संरक्षण देने की गुहार लगाई है। अब देखना है कि प्रशासन ऐसे शिक्षक और उसकी पत्नी के ख़िलाफ़ क्या कार्यवाही करता है। 'राजभर बस्ती में ही नहीं जा सकता ओपी राजभर..', क्या सुभासपा प्रमुख के बुरे दिन आ गए ? Video: बेबी शॉवर पार्टी में पति की हरकत देख बोलीं बिपाशा, पापा बनने वाले हैं लेकिन... अगर शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो आपको हो गया मधुमेह