आईपीएल नीलामी के पहले दिन टी-20 के माहिर और विस्फोटक बैट्समैन क्रिस गेल को किसी ने नहीं खरीदा था. दूसरे दिन भी शाम तक गेल को नई टीम का वेट करना पड़ा . आखिरकार पंजाब एलेवेन ने एक बेहद बेशकीमती खिलाडी का सस्ते में सौदा कर ही लिया 2 करोड़ के बेस प्राइज गेल पंजाब के हुए. इसके साथ ही गेल ने भी राहत की सांस ली. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बिक जाने के बाद गेल के फैंस भी खशी से झूम उठे. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि इस बार गेल के बिना यह आईपीएल फीका रहेगा. उधर, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गेल की तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह पगड़ी पहनकर सोए दिख रहे हैं. साथ ही लिखा है- पंजाब आने के लिए वह पहले से ही तैयार हैं. तो सभी क्रिकेट प्रेमियों को अब इंतज़ार हैं आईपीएल के शुरू होने का. और अपने चहेते क्रिकेटर के द्वारा चौको छक्कों की बौछार का. इस बार नीलामी में कई बड़े चेहरे सस्ते दामों पर बिके हैं और वही कई बड़े खिलाड़ियों को तो आखिरी तक खरीदार ही नहीं मिले. खेर जो भी हो दर्शको को तो बस शानदार खेल की दावत से मतलब हैं. IPL नीलामी के दौरान टीवी स्क्रीन्स पर छाए रहे इस शख्स को जानते है आप? आईपीएल पर लगे आरोपों पर राजीव ने किया पलटवार भारत के खिलाफ उछाल भरी पिच की मांग सही- फाफ डू प्लेसी