भोपाल। पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में मौसम के 2 रंग देखने को मिल रहे है। कही बारिश का दौर लगातार जारी है, तो कही भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। वहीं अभी भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए है, इसके चलते कई जीलो में ठंडक का ऐहसास हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस तरह के हालत कुछ दिन और बने रहेंगे। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल मौसम में कोई ख़ास बदलाव नहीं देखे जाएंगे, कही भीषण गर्मी तो कहि कभी गर्मी, कभी बारिश के हालत ही बनते दिखाई देंगे। वहीं सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 दिवस तक येलो अलर्ट घोषित किया गया है। ऐसे में सरद-गरम मौसम के चलते लोगो को कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। बता दे, पिछले 24 घंटे में भिंड में 4 mm, वैकंटनगर में 14 mm, बैहर में 12 mm, बिजवार में 4 mm, डिंडोरी में 20 mm, बरगी में 2 mm, विजयराघोगढ़ में 8 mm, मवई में 33 mm, अमानगंज में 7 mm, जावा में 25 mm, अमरपाटन में 25 mm, बिहोरी में 18 mm, कुसमी में 7 mm और मानपुर में 7 mm वर्षा दर्ज की गई। किन्नरों ने कलक्ट्रेट दफ्तर के बाहर मचाया हंगामा, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में आए 3 नन्हे नए मेहमान पुलिस के हत्थे चढ़ा सट्टेबाज, पांच लाख नगद समेत कई सामान जब्त