लॉस वेगास हमले के बाद रद्द हुआ इस फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर

अमेरिका के लॉस वेगास में हुई भारी गोलाबारी के बाद मरने वालों की संख्या 59 पहुँच गयी है वही घायलों की संख्या 500 से ज्यादा हो गयी है. इस घटना की वजह से हॉलीवुड की महाबजट फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ के रेड कार्पेट प्रीमियर को रद्द कर दिया गया है. फिल्म स्टूडियों की तरफ से दिए गए एक बयान में कहा गया कि, ‘बीती रात की दुखद घटनाओं के कारण वार्नर ब्रॉस पिक्चर्स, सोनी पिक्चर्स और एल्कॉन एंटरटेनमेंट ‘ब्लैड रनर 2049’ के लिए कल होने वाले रेड कार्पेट कार्यक्रम को रद्द कर रहे है. हम इस त्रासदी के पीड़ितों के लिए संवेदना प्रकट करते हैं और प्रार्थना करते है.’

आपको बता दें कि, निर्देशक डेनिस विलेनॉवे की यह फिल्म साल 1982 में आई रीडले स्कॉट की फिल्म ‘ब्लैड रनर’ का सीक्वल है. यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट काफी बड़ा है. गार्डियन न्यूज़ पेपर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का बजट 33.8 मिलियन डॉलर यानी 215 करोड़ रुपये है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बजट को और अधिक बताया जा रहा है.

पहली बार इस बॉलीवुड स्टार के साथ नजर आएंगे विराट कोहली

इनाया की मम्मी सोहा दिसंबर से करेंगी फिल्मो में वापसी

मशहूर रॉकस्टार टॉम पैटी का 66 की उम्र में निधन

पापा सैफ लग गए है तैमूर की चिंता में, कहा मीडिया एक्टर बनाकर मानेगी

ये क्या... कंगना की बहन ने ऋतिक को सरेआम "अंकल" कह दिया

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Related News