त्रिपुरा कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा- अमित शाह

अगरतला : त्रिपुरा विधानसभा में शानदार, प्रचंड,और ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जीत का सहरा कार्यकर्ताओ के सर बांधते हुए कार्यकर्ताओ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये आपकी मेहनत से मिली जीत है. बिप्लव देव,राम माधव, हिमंता बिस्वा को बधाई देते हुए उन्होंने जीत को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा ये पीएम मोदी के विकास के मुद्दे की जीत है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी त्रिपुरा बीजेपी को बधाई दी है साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी बीजेपी को जीत के लिए बधाईया प्रेषित की है.

गौरतलब है कि त्रिपुरा में पिछले 25 साल से वाम दलों की सरकार है, लेकिन इस बार भाजपाने शानदार प्रदर्शन किया है.त्रिपुरा में मुकाबला लेफ्ट से था जो कि कैडर बेस्ड पार्टी है, इसलिए बीजेपी के सामने चुनोती बड़ी थी. गौरतलब है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीटों में से 49 में अपने कैंडिडेट की जमानत तक नहीं बचा पाई थी और आज के परिणामों ने साडी तस्वीर ही बदल कर रख दी है.  अब तक मतगणना से प्राप्त रुझानों में सभी पार्टियों की स्थिति पर एक नज़र  

त्रिपुरा -    बीजेपी  41  कांग्रेस  00  लेफ्ट 18  अन्य  00 सीटों पर आगे चल रही है 

मेघालय- बीजेपी  04  कांग्रेस  21   NPP 19  अन्य  16 सीटों पर आगे चल रही है 

नगालैंड - बीजेपी 27  कांग्रेस  02    NPF 27  अन्य  04 सीटों पर आगे चल रही है.

कौन होगा त्रिपुरा का सीएम चेहरा ?

त्रिपुरा: हार रही बीजेपी को योगी का सहारा

सुनील देवधर ने पहुंचाया त्रिपुरा में बीजेपी को शून्य से शिखर तक

 

Related News