लुटेरी दुल्हन का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

सागर/ब्यूरो: एक लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिए जैसीनगर थाना पुलिस ने दूल्हे के परिवारिक सदस्यों की भूमिका निभाकर लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि जैसीनगर थाना अंतर्गत 15 फरवरी 2022 को सरखड़ी निवासी लक्ष्मण पुत्र नत्थू ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि शादी के दूसरे दिन उनकी नई नवेली दुल्हन जेवर और 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई थी। मामले में पुलिस ने तलाश की लेकिन लुटेरी दुल्हन को नहीं पकडा जा सका। इसके बाद जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने उक्त मामले की जांच शुरू की। इसी बीच थाना प्रभारी को जानकारी लगी कि इस तरह की शादी कराने का गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है।

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन

योजना के मुताबिक थाने में पदस्थ एएसआई राम लखन पायक ने दूल्हे के पिता का किरदार निभाकर दलाल से संपर्क किया। अपने लड़के की शादी करने की बात की और इस तरह शादी का सौदा एक लाख में तय हुआ। भरोसा दिलाने के लिए एएसआई ने दलाल के खाते में 5000 एडवांस जमा कर दिए और शादी सागर के परेड मंदिर में होना तय हुई। पुलिस ने मुखबिर को दूल्हा बनाया, आरक्षक दुर्गेश सिलावट दूल्हे के भाई बने, एएसआई अभिषेक पटेल ड्राइवर और अन्य स्टॉफ दूल्हे के सदस्य बने और शादी के साजों सामान के साथ सागर के परेड मंदिर पहुंचे।

इसी बीच दूल्हे का परिवार प्लान अनुसार वरमाला भूल आया। फोन लगाने पर जैसीनगर थाना प्रभारी जो दूल्हे के फूफा बने थे, वे वरमाला लेकर मौके पर पहुंचे और शादी के ऐन वक्त पहले उक्त महिला और दलाल को हिरासत में लेकर थाने लेकर आए। थाने में 30 वर्षीय महिला ने बताया कि वे चनौआ रहली थाना और दलाल गुड्डू पटेल रहली थाना क्षेत्र का निवासी है। मामले में पुलिस महिला और दलाल से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

निया शर्मा की इन तस्वीरों ने लगाई इंटरनेट पर आग, देखकर आहें भरने लगे फैंस

आरबीआई मौद्रिक नीति में कर सकता बदलाव

पुष्यमित्र भार्गव ने की सीएम से मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

 

Related News