इंडियन आर्मी के पूर्व अध्यक्ष एसएफ रॉड्रिग्‍ज का दुखद निधन, भारतीय सेना ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: इंडियन आर्मी के पूर्व प्रमुख जनरल एसएफ रॉड्रिग्‍ज का आज दुखद निधन हो गया है. उनका जन्म 1933 में बॉम्बे में हुआ था. वह 1990 से 1993 तक इंडियन आर्मी के चीफ थे. उन्हें 8 नवंबर, 2004 को पंजाब का गवर्नर और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था. भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने एक ट्वीट करते हुए अपने पूर्व प्रमुख को श्रद्धांजल‍ि अर्पित की है.

 

इसमें कहा गया कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और भारतीय सेना के सभी रैंकों के जनरल ने सुनीथ फ्रांसिस रोड्रिग्स के दुखद निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्हें एक विचारक और रणनीतिकार के तौर पर जाना जाता था. वह अपने पीछे राष्ट्र के लिए अत्यंत समर्पण और सेवा की विरासत अपने छोड़ गए हैं. 

फिलहाल अधिक जानकारी का इंतज़ार है.....। 

तेलंगाना के 140 छात्र यूक्रेन से लौटे

CAPF के आधुनिकीकरण को मोदी सरकार ने दी हरी झंडी, 4 साल में खर्च होंगे 1523 करोड़

TMC पार्षद बशीर अहमद की धमकी से तंग आकर 19 वर्षीय छात्र ने की ख़ुदकुशी, महिलाएं बोलीं- अगर वही पार्षद रहा तो..

 

 

Related News