जरा सी चिंगारी ने तबाह कर दिए दर्जनों लोगों के आशियाने, मचा हंगामा

पटना: बृहस्पतिवार की शाम बिहार के छपरा जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के बिनटोलिया महादलित टोले में चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने 24 से भी अधिक घरों को पूरी तरह खाक कर दिया। आग लगने की खबर पर दमकल विभाग के 3 वाहनों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

वही स्थानीय लोगों ने कहा कि किसी झोपड़ी में कुछ बच्चे भोजन पका रहे थे, उसी के चलते चूल्हे की आग भड़क गई तथा झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। तत्पश्चात, आग ने वहां मौजूद सभी कच्चे आशियानों को अपनी जद में लेकर खाक कर दिया। इस आग के मामले से अपना सबकुछ गवां बैठे पीड़ितों का हाल बेहाल हो गया है। अवसर पर पहुंचे फायर अधिकारी ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि किसी के जानमाल की हानि नहीं हुई है।

वही फायर अधिकारी फायर स्टेशन छपरा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आग से कई व्यक्तियों के घर जल गए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। वहीं रोते बिलखते पीड़ितों ने बताया था कि अब उनके पास रहने खाने तक का कोई ठिकाना नहीं रहा। ऐसे में वे क्या करेंगे। उनका अनाज व घर की सारी चीजे जल चुकी है।

गोयल ने धान खरीद को लेकर तेलंगाना सरकार की आलोचना की

शिल्पा शेट्टी ने उड़ाया किरण खेर और बादशाह की गरीबी का मजाक, वायरल हुआ VIDEO

FIH हॉकी प्रो लीग में भारत करेगा इन दो टीमों की मेजबानी

Related News